संवाददाता, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर
बीती रात चोरों ने कुँवरपुर डाकघर का ताला तोड़ कर इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए. मामले में डाकघर कर्मचारी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बता दे जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गंगागंज के डाकघर में बीती रात चोरों ने डाकघर के ताले तोड़ डाले डाकघर कर्मचारियों के अनुसार चोर फोटो कॉपी मशीन और अन्य सामान ले गए हैं। इस घटना का पता सुबह तब चला जब डाकपाल धीरेन्द्र कुमार सिंह डाकघर खोलने आया। उसने देखा कि डाकघर का ताला टूटा हुआ था। उसने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अटरिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। छानबीन के दौरान डाकपाल धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि डाकघर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और एक थर्मल प्रिंटर चोरी हुआ है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसे शातिर अपराधियों की हिम्मत ज्यादा बढ़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों में शातिरों ने क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी जैसी वारदातें बढ़ा दी है इस प्रकरण में थाना प्रभारी ने बताया कि इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाएगी और पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश करेगी।