कमलापुर ,भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव संपन्न ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार मुन्नी देवी ने हासिल किए 76 मत विजय घोसित
कमलापुर सीतापुर विकासखंड कसमंडा में ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदारों में काफी संघर्ष देखने को मिला जिसके पश्चात कुर्सी हथियाने के चक्कर में फायरिंग एवं देसी हथ गोले भी चलाए गए थे जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को नामांकन के दौरान रोक लिया गया था इसको सीतापुर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ हम आपको बताते चलें कमलापुर ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार मुन्नी देवी को 76 मत प्राप्त कर विजय हासिल की वही दूसरे स्थान पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी गुड्डी देवी को 23 मत मिले जबकि तीन मत अनबैलेट हो गए थे