सिधौली ,चोरी हुइ पिक अप स्वामी की सक्रियता पकड़े चोर पुलिस की सक्रियता पर लगे प्रश्न चिन्ह
सिधौली(सीतापुर)।बीती रात कस्बे के मिश्रिख मार्ग पर गांधीनगर दक्षिणी से चोरी हुए एक पिकअप वाहन के चोर वाहन मालिक की सक्रियता से पकड़े गए।जिन्हें पुलिस ने मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की।कस्बे के गांधी नगर दक्षिणी निवासी सूरज जायसवाल पुत्र रामगोपाल का पिकअप वाहन उनके घर के निकट स्थित इकबाल की दुकान के बाहर खड़ा था जो रात को चोरी हो गया।सुबह जब सूरज को पिकअप वाहन गायब मिला तो उन्होंने पास की इमारतों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें कस्बे के इसी मोहल्ले गांधी नगर निवासीगण राहुल पुत्र रामनरायन व अमन पुत्र विजय पिकअप वाहन ले जाते दिखे।ये पड़ोस स्थित बढ़ई की दुकान से लकड़ी के बने दरवाजे व खिड़कियां भी पिकअप वाहन पर लादते नजर आए।जिसके बाद वाहन मालिक व मोहल्ले के लोगों ने इनको पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ किये जाने के बाद पिकअप वाहन के कमलापुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर कुलीगंज के समीप डिवाइडर से टकरा कर पलटने की बात स्वीकार की। जिसके बाद वहीं से पिकअप वाहन बरामद कर लिया गया जिसे वे बेचने ले जा रहे थे।दोनों के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।