अटरिया में 48 घंटे पहलेअभकारी टीम ने सील की शराब की दुकानें
अटरिया सीतापुर। चुनाव देखते हुए अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों को आबकारी विभाग ने 48 घंटे पहले बंद कराकर सील लगा दी। अब मतदान समाप्त के बाद ही दुकानें खुल सकेंगी।
23 फरवरी को विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानें बंद कराने के आदेश दिए हैं। सोमवार से ही आबकारी निरीक्षक ने टीम के साथ अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों को बंद कराकर सील लगा दी। उन्होंने बताया कि सिधौली अटरिया सहित अन्य अंग्रेजी देशी शराब की सील की गई दुकानों को मतदान समाप्ति के बाद ही खोला जा सकेगा। यदि कोई चोरी छिपे शराब बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी