सिधौली,महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जाएगी विशाल शिव शोभायात्रा
सिधौली सीतापुर जनपद के सिधौली के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकाली जाएगी महाशिवरात्रि पर विशाल शोभायात्रा बता दें जनपद के सिधौली कस्बे स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर शिव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी
सभी जनता-जनार्दन ,भोले भक्तों , मातृशक्ति, युवा वर्ग, श्रृद्धालुओं को जनहित में सूचित किया जाता है कि गतवर्षों की तरह पावन महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल शिव शोभायात्रा 01मार्च 22दिन मंगल वार को हर्षोल्लासपूर्वक धूम धाम से निकाली जाएगी ।।
आप सभी अधिकाधिक संख्या में इष्टमित्रों--परिवारीजनों सहित सादर आमंत्रित किया जा रहा हैं
निवेदक :रघुबरदयालशुक्ल महामंत्री श्रीसिद्धेश्वर--राधाकृष्णमंदिर प्रबंध समिति सिधौली ,8840346473