कमलापुर,गन्ने की ट्राली से दब कर 16 वर्षीय युवक की मौत
कमलापुर सीतापुर,मामल जनपद सीतापुर के थाना कमलापुर के अंतर्गत ग्राम मांज पारा का है जहां एक ट्रैक्टर ट्राली गन्ने से भरा आ रहा था जिसमे अमित नाम के 16 वर्षीय युवक बैठा हुआ था रोड अच्छी ना होने के कारण रोड पर काफी बड़े एवं खतरनाक गड्ढे भी थे वहीं रास्ते के मांजपारा क्रॉसिंग पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित हो गई जिससे गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली एक खाई में जा गिरी जिस कारण अमित उम्र 16 वर्ष पुत्र जोध्या की दब कर मौके पर ही मौत हो गई साथ ही आप को बता दे की ट्रैक्टर चालक नरेंद्र कुमार पुत्र नूत राम बाल बाल बच गया है फिलहाल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से शव सीएससी ले जाया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया