अटरिया,पशु चोरों ने किसान की तीन भैसों को किया गायब
कबरन गांव से गायब हुए तीन भैंसें चोरो ने बाङे हादसे को दिया अंजाम
अटरिया सीतापुर,जनपद सीतापुर के विकास खंड सिधौली के थाना क्षेत्र अटरिया के कबरन गांव में चोरों ने बङे हादसे को अंजाम दिया लगभग डेढ़ लाख रुपए की तीन भैंसों को चोरों ने रातों रात गायब कर दिया जिसकी गांव वालों को भनक तक भी नहीं लगी यहां पर वही कहावत साफ साफ बया कर रही है आंख का काजल चुराना वहीं हाल आज चोरो ने कर के साबित कर दिया बीच गांव से तीन भैंसें गायब और ग्रामीण को भनक तक भी नहीं लगी बताते चलें कि आज रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास चोरों ने बङे ही सतर्कता के साथ खोल कर तीन सौ मीटर दूर अवस्थी ढाबे के पीछे पिकप पर लाद कर चले गए और न ग्रामीण जान पाये और न ही ढाबे वाले भैंस मालिक का नाम चंद्रप्रकाश यादव पुत्र मथुरा प्रसाद यादव चंद्रप्रकाश यादव ने थाने में तहरीर दी जिसके उपरांत पुलिस द्वारा मौका मुआयना करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है