सिधौली,चलती हुई नई मोटर बाइक में लगी आग बाल-बाल बचा युवक
सिधौली सीतापुर हीरो कंपनी जो कि हिंदुस्तान की एक बड़ी मोटर बाइक कंपनी में से एक है आज उसी मोटर बाइक कंपनी की एक छोटी सी गलती की वजह से युवक की जान जाती बची जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिनों पहले ही अतुल तिवारी पुत्र छमा कांत तिवारी नामक ग्राहक ने हीरो की एक्सट्रीम 200 मोटरबाइक सीतापुर के मास्टर बाग के एक शोरूम से खरीदी थी वही अतुल का आरोप है कि गाड़ी के 10 दिन भी पूरे नहीं हो पाए थे इसी बीच अचानक चलती हुई गाड़ी में आग लग गई जिससे अतुल के हाथों में थोड़ी सी चोट भी आई एवं उनके पीछे बैठी उनकी माताजी बाल-बाल बच गए जिसके पश्चात अतुल ने शोरूम वालों को फोन कर इस पूरे मामले की जानकारी दी जिसके पश्चात शोरूम वालों ने गाड़ी को अपने शोरूम पर मंगवा लिया वही अतुल का कहना है कि आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि गांव वालों की मदद से गाड़ी की आग पर काबू पाया जा सका अतुल का आरोप है कि अगर गाड़ी ब्लास्ट या फिर उनके तथा उनके माता पर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता