हरदोई,स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर दिया महिलाओं का सम्मान करने का संदेश
हरदोई।
सुरसा विकास खंड की ग्राम पंचायत म्योनी में स्थित राज्यस्तरीय इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से सन्देश दिया। जिसका शीर्षक था शिक्षित महिला घर की जिम्मेदार नागरिक। बच्चों ने नाटक के माध्यम से दिखाने की कोशिश की कि हमारे देश मे महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर संघर्ष कर रही है। चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो पुलिस, सेना, डॉक्टर, पायलट, नैवी, औऱ हवाई जहाज तक उड़ाती है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक की जमकर सराहना की। इसके अलावा बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भी अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम ने विद्यालय में तैनात शिक्षिका श्रुति देवी व गांव की महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेमपाल, शिक्षक उमेश कुमार ,श्रीनाथ दीक्षित, राजेश कुमार, वीर बहादुर अरविंद कुमार आदि लोगों मौजूद रहे।