हरदोई,होली का त्योहार परम्परागत व शान्तिपूर्ण तरीके से मनायेः-डॉ0 सदानन्द गुप्ता
हरदोई, आज आगामी होली के त्योहार के दृष्टिगत शहर कोतवाली में नगर मजिस्टेªट डॉ0 सदानन्द गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं व गणमान्य नागरिकों के समक्ष नगर मजिस्टेªट ने जनपद वासियों से होली का त्योहार शान्तिपूर्ण व परम्परागत रूप से मनाने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने नगरवासियों की ओर से आश्वासन दिया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ में मनाया जायेगा। बैठक में सम्बन्धित पुलिस अधिकारी, धर्मगुरू व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे