सिधौली स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही उपचार न मिलने पर CHC के बाहर सड़क पर महिला ने शिशु को दिया जन्म, जिम्मेदार कार्यवाही से दूर
डबल इंजन की सरकार बुलडोजर की ललकार फिर भी गर्भवती महिला के उपचार से इनकार सरेआम मर्यादा तार-तार
सिधौली सीतापुर ।।कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक 30 वर्षीय महिला ने अस्पताल के बरामदे मेंफर्स पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया आनन-फानन में अस्पताल कर्मचारियों द्वारा महिला को वार्ड में शिफ्ट किया गया
जानकारी के अनुसार रेनू 30 वर्ष पत्नी अन्नू निवासी शाहपुर ब्लाक गोंदलामऊ 9 माह की गर्भवती थी और प्रसव पीड़ा के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य सिधौली में आई हुई थी बताते हैं कि जब महिला के परिजन महिला को अस्पताल लेकर आए और अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो महिला डॉक्टरों द्वारा उसे डिलीवरी का समय पूर्ण ना होना बताकर बरामदे में बैठने को कहा इसी दौरान रेनूको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और अस्पताल के बरामदे में ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया जब तक अस्पताल के जिम्मेदारों को यह खबर का पता हुई तब आनन-फानन में महिला को वार्ड में शिफ्ट किया गया महिला के पति अनु के अनुसार यह उसकी पत्नी का चौथा बच्चा है आज जब सुबह 9 बजे वह अस्पताल आया था तभी उसने अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाया था लेकिन डॉक्टरों ने लापरवाही भरे व्यवहार के चलते उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया और बरामदे में ही टहलने को कहा