महमूदाबाद,आगामी त्यौहार को लेकर सिरौली पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक
महमूदाबादसीतापुर,उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र की पुलिस चौकी सिरौली पर पीस कमेटी का आयोजन किया गया।जिस में आने वाले त्यौहारो को लेकर शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।इस मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थाना महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि लोगों के साथ होली व शबे बरात शांति के साथ मनाने की अपील की, इसके साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा, जिससे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।होली पर्व को मद्देनजर देखते हुए लोगों से बात किया और पूछा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराएं।साथ ही होली के पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने को कहा गया। होली के पर्व पर किसी भी प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वही ग्राम प्रधानों ने अपने गांव की समस्या बारी-बारी से चर्चा किया इस मौके पर क्षेत्र के सभी गांवों के प्रधान व सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहें,प्रधान अनुज यादव,शशबिंद यादव,गुड्डू,अनुज यादव फ़िरोजपुर प्रधान,राजा सिंह,कमाल अहमद,अनूप सूरज ,मुन्ना, मोहम्मद अय्यूब ,राजपाल सिंह, देव कुमार वर्मा, रामप्रताप ,सर्वेश कुमार यादव,महेश,संदीप कुमार के साथ चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा,दीवान राम जी पाल,सिपाही उमेश कुमार आदि लोगों की उपस्थिति में मीटिंग सम्पन्न कराई गई।
*रिपोर्ट - मो0 अरमान महमूदाबाद*