अटरिया मार्ग पर बना गड्ढा राहगीरों की मुसीबत आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
वाहन चालकों को सड़क पर चलने में बरतनी पड़ती है सावधानी
आए दिन बाइक सवार दुर्घटना के होते हैं शिकार
अटरिया सीतापुर, जिले के अधिकांश ग्रामीण सड़कों की हालत खराब है। अटरिया से नीलगाव मार्ग पर चन्द्रिकापुर गांव के समीप सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पर हर करीब एक फिट गहरा गड्ढा नजर आता है। जिससे आने जाने वालों को तो परेशानी होती ही है। दो पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी कुछ समय पहले ही सड़क का निर्माण कार्य हुआ था किंतु बीते दिनों के बाद से सड़क पर पैदल आने व जाने वालों की परेशानी और बढ़ गई है। सड़क पर गड्ढा बना हुआ है। जिसके कारण हर दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही सड़क निर्माण के बाद कभी मरम्मत नहीं किया गया। सड़क निर्माण करने वाला कम्पनी अपना सब पैसा निकाल भी लिया। लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग सड़क बनने के बाद एक दिन झाकने तक नहीं आया।