हरगांव,ईट भट्ठे पर कराई जा रही बाल मजदूरी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा
सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटेसर मे लगे ईट भट्टों पर छोटे-छोटे बच्चों से खुलेआम बाल मजदूरी कराई जा रही है नाबालिक बच्चों से कार्य करवाया जा रहा है जो बाल श्रम एक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और साथ में बच्चों का शोषण की सूचना सूत्रों द्वारा मिल रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटेश्वर में लगे ईट भट्टों पर कुछ नौनिहाल बच्चों से भट्टे पर ईट की पथाई कराई जा रही है बाल श्रम अधिनियम का उल्लंघन है और कानूनन अपराध है शासनादेश के अनुसार प्राइवेट संसाधनों में भी नाबालिक बच्चों से कार्य नहीं करवाया जा सकता लेकिन ईट भट्ठा मालिक जिनके पास ना तो एनओसी है ना ही प्रदूषण लेकिन ईट भट्ठा संचालित हो रहा है और नाबालिक बच्चों से कार्य कराया जा रहा है शासन व प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करने की कृपा करें