सिधौली,विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर वितरित हुआ पोषक आहार
रिपोर्ट, गुरुप्रीत सिंह
सिधौली सीतापुर,विनोद बक्शी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की शुल्क परिवार परामर्श केंद्र की सचिव वीना खुराना द्वारा 24 मार्च विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में संस्था की सचिव द्वारा क्षय
रोग से पीड़ितों 50 लोगों को गोद लिया गया 24 क्षय
रोग से पीड़ित महिला पुरुष व बच्चों को सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषक आहार गुड़ चना मूंगफली के दाने व प्रोटीन पाउडर के डिब्बो का वितरण किया गया 6 बच्चों को परिवार परामर्श केंद्र कार्यालय में किया गया पोषक आहार फिर संस्था सचिव द्वारा कसमंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षय
रोग पीड़ितों को अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई द्वारा डॉक्टर दिनेश यादव एसटीएस वीना खुराना रमेश चंद्र सैनी अशोक श्रीवास्तव काजल राय रूपाली शुक्ला एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में वितरण किया गया