सिधौली,अबैध खनन में पुलिस व तहसील प्रसासन की जुगलबंदीयों की तारीफे तेज
सिधौली क्षेत्र के भट्ठा संचालको व प्रापर्टी डीलर्स के अवैध खनन कारोबार के आगे राजस्व प्रशासन ने किया आत्मसमर्पण
बार-बार हो रही शिकायतों के बावजूद तहसील सिधौली के अधिकारी आंख मूंदकर अवैध खनन कारोबारियों को बढ़ावा दे रही हैं तहसील सिधौली के फूलपुर पतारा ठिठूरा मनवा रेवरी बसहीडीह, आदि गांवों में रात के अंधेरे में क्रषि योग्य भूमि और सरकारी जमीन को जे सी वी मसीन से गहराई से मिट्टी का खनन करके क्रषि योग्य भूमि को बन्जर बनाने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सिकायत सिंधौली तहसील में किया लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक शिकायत के बावजूद अनजान बने अपराधियों के संग कन्धे से कन्धा मिलाकर अबैध खनन का खेल करवाने में लिप्त है भज्जापुर पुल के पास खीरी ब्रान्च नहेर पटरी पर भी अवैध तरीके से बालू खनन का कार्य जोरों पर किया जा रहा है और जुम्मेदार चुपचाप मूकदर्शक बने डबल इन्जन सरकार के मातहतों की फजीहत करानै मे जरा भी गुरेज नहीं कर रहे है