सिधौली,पिकअप का टायर फटने से कस्बे मे लगा घंटो जाम
रिपोर्ट, गुरुप्रीत सिंह
सिधौली सीतापुर,शहर के पकरिया चौराहे के सामने नेशनल हाइवे पर रविवार को एक पिकअप वाहन पिछला पहिया फट जाने से जाम के हालात बन गए। जाम से एक तरफ बस स्टैंड तो दूसरी तरफ सिधौली बिसवाँ चौराहे सहित तहसील चौराहा तक छोटे बड़े वाहन की लंबी कतार लग गई। इससे आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी। किंतु वाहन चालक भी चतुराई दिखाते हुए वाहन का एक पहिया डिवाइडर के ऊपर चढ़ा कर अपने वाहन का पूरा एक साइड डिवाइडर की पट्टी पर चढ़ाकर अपना रास्ता खुद से बनाते नजर आए हालांकि अपनाए गए तरीके से बड़े हादसे को भी दावत दी गई थी किंतु किसी भी प्रकार का कोई अन्य हादसा होने से टल गया वहीं दूसरी तरफ पिकअप वाहन चालक ने जल्द से जल्द अपने वाहन का पहिया बदलने का प्रयास किया
जाम से बचने के लिए कई लोग डिवाइडर के दूसरे हिस्से से रुकते रुकाते हुए निकलते नजर आएं। पिकअप चालक को पाहिया बदलने व इस जाम को खुलवाने में पसीना आ गया। करीब पौने एक घंटे बाद बड़ी मुश्किल से जाम बहाल हुआ, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।