सिधौली,बोलेरो की टक्कर से 15 वर्षीय बालक घायल
रिपोर्ट, गुरुप्रीत सिंह
सिधौली सीतापुर सिधौली क्षेत्र में बिना बताए चौराहे पर गए 15 वर्षीय बालक को बोलेरो ने टक्कर मार दी इसमें बालक घायल हो गया इलाज के लिए सिधौली सीएचसी लाया गया जानकारी के अनुसार सिधौली कोतवाली क्षेत्र के पुन्नापुर निवासी 15 वर्षीय शिवाकांत पुत्र नरेंद्र कुमार परिजनों को बताए बगैर चौराहे पर कुछ खरीदने के लिए गया था जहां रोड क्रास करते समय पालक बोलेरो की चपेट में आ गया उक्त टक्कर से शिवाकांत को कई चोटें आई आनन फानन मे उसे उपचार के लिए सिधौली सीएचसी लाया गया जहां कुशल डॉक्टरों द्वारा उपचार सुचारू किया गया