सिधौली,अचानक कूकर का ढक्कन फटने से महिला झुलसी
सिधौली सीतापुर जनपद की कोतवाली सिधौली क्षेत्र के एक गांव में रसोई में भोजन बना रही महिला के द्वारा बंद कुकर के ढक्कन को जबरन खोलने के प्रयास से ढक्कन फटने से महिला झुलसी सीएचसी में उपचार जारी जानकारी के अनुसार
कोतवाली क्षेत्र के पूरन पुर निवासिनी सावित्रीदेवी रविवार की साम अपने घर मे खाना बना रही थी तभी कूकर की सीटी बंद हो जाने से कूकर से जोरदार धमाका हो गया जिससे सावित्री देवी बुरी तरह झुलस गयी परिजन आनन फानन मे घायल को घर से सी एच सी लेकर गये जंहा महिला का इलाज चल रहा है