सिधौली,पुलिस की छूट से हर मैच में लग रहा सट्टा, एक लाख को एक पैसा, 50 हजार को अठन्नी जैसे काेडवर्ड;
IPL शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय, पुलिस भी हुई अलर्ट, सर्विलांस में एक हजार से ज्यादा सटोरी
IPL शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय। पुलिस ने भी सटोरियों पर शिकंजा कसने के लिए अपने टेक्नीकल सर्विलांस सिस्टम को अलर्ट कर दिया है
रिपोर्ट, गुरुप्रीत सिंह
सिधौली सीतापुर,इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) शनिवार से शुरू हो चुका है। हर मैच में करोड़ों रुपये का सट्टा लगने लगा है। जिसे देखते हुए शहर का सट्टा बाजार काफी गर्म है। सटोरियों ने लोगों को ठगने के लिए बिसात जमा ली है। वहीं, पुलिस ने भी सटोरियों पर शिकंजा कसने के लिए अपने टेक्नीकल सर्विलांस सिस्टम को अलर्ट कर दिया है। स्टोरियों ने अपने अड्डों पर तामझाम कर लिए हैं। बालिंग से लेकर चौके-छक्के यहां तक कि हर एक रन पर भी दांव लगेंगे। अकेले सिधौली छेत्र में आईपीएल के हर मैच पर करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है।
एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट ने सटोरियों की कुंडली तैयार कर ली है। पिछले साल पकड़े गए खाईवालों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं देखा जा रहा है कि वे अभी हैं कहां। उनके बारे में तलाश की जा रही। लगभग एक हजार खाईवालों की कुंडली तैयार की गई है।
पुलिस की सट्टेबाजों पर रहती है कड़ी नजर
शहर में हर साल आइपीएल शुरू होते ही सट्टा बाजार गर्म हो जाता है, लेकिन पुलिस भी इस खेल पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। पूर्व में जनपदीय पुलिस सट्टेबाजी के इस खेल के कई मामलों का भंडाफोड़ करते हुए कईयों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। इस बार भी पुलिस सट्टेबाजी का खेल रोकने को लेकर सतर्क है।
आइडी पासवर्ड और लेन बाई लेन होता है सट्टा व्यापार
बड़े-बड़े शहरों में बैठे कई बुकी छोटे-छोटे कस्बों में अपनी लाइनें देते हैं और ये लाइनें अपनी विशेष आईडी पासवर्ड से खुलती हैं। इसी के साथ-साथ नए तरीकों में ये बुकी एप व विशेष वेबसाइटों द्वारा भी इस कारोबार को संचालित करते है। बड़े शहरों से ये क्रम छोटे शहरों और कस्बों में और छोटे कस्बों से आम सट्टेबाजों तक लाइन बाई लाइन ये धंधा संचालित होता है।
कई ठिकाने है पुलिस की रडार पर
आइपीएल में सट्टे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। इस आइपीएल में जिले के कई ठिकाने पुलिस की रड़ार पर हैं। पुलिस ने इन सटोरियों की धरपकड़ के लिए सभी एंटी क्राइम एंड साइबर सेल को अलर्ट रहने के आदेश दिए है। जिसके बाद टेक्नीकल सर्विलांस के माध्यम से सटोरियों पर निगरानी शुरू कर दी गई है।
कार में घूम-घूकर खिलाने का ट्रेंड
पिछले एक-दो सीजन से सटोरियों ने नया तरीका अपनाया है। अब वे एक जगह बैठकर सट्टा नहीं खिलाते हैं। इसके लिए वे कार में घूम-घूक कर या फिर शहर के बाहर के क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र में रहते हैं। होटल और फार्म हाउस में भी बैठकर यह खेल चलता है। इसके लिए पहले से बुकिंग की जाती है।
सिधौली एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट प्रभारी ने कहा, सटोरियों की कुंडली निकाली गई है। जिनपर नजर रखी जा रही है। जानकारी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।