सिधौली,भाजपा विधायक ने प्राथमिक विद्यालय मे किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ
रिपोर्ट, गुरुप्रीत सिंह
सिधौली (सीतापुर) उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की प्रेरणा से प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में विकास क्षेत्र सिधौली में प्राथमिक विद्यालय अलमापुर में मुख्यातिथि विधायक मनीष रावत एवं खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र जैन के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर उपस्थित अभिभावकों को मुख्यमंत्री के संदेश का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस मौके पर विधायक के द्वारा सिधौली के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को मूलभूत सुविधाओं यथा बाउंड्री वाल, शौचालय, टाइलीकरण एवं विद्युतीकरण से संतृप्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र जैन के एक विद्यालय गोद लिए जाने के अनुरोध पर विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले चारों विकासखंड से वे 1-1 विद्यालय गोद लेंगे। उन्होंने ग्रामप्रधान अलमापुर रविन्द्र , प्रधान सिंहपुर रोहित सिंह , प्रधान रनुवापारा विनोदिनी देवी जी , प्रधान शाहजहांपुर श्री आशीष को उनके विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कराए जाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में शिक्षकों को और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी सिधौली पुष्पेंद्र जैन ने परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने इन विद्यालयों में उच्च योग्यता वाले शिक्षकों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही इन शिक्षकों के प्रयास से परिषदीय विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर परिणाम देंगे। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, मंत्री रोहित तिवारी ,पूर्व अध्यक्ष पीयूष सिंह राठौर, अरुण सिंह, अजीत प्रताप सिंह, रजनीश सिंह, अमर सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह, अशोक अग्निहोत्री, पवन त्रिपाठी जी, लक्ष्मी जी, प्रवीण शुक्ला, योगेंद्र शुक्ला, रईस अहमद , इमरान गाजी, रेनू वर्मा, समेत अन्य विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिखा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हिमांशू एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।