कमलापुर,स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों ने निकाली जागरूकता रैली
कमलापुर सीतापुर जनपद में स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित अध्यापकों ने निकाली विद्यालय अभियान के तहत जागरूकता रैली आपको बता दें जनपद के कमलापुर क्षेत्र में दिनांक 4 अप्रैल को कम्पोजिट विद्यालय सरैयां अकबरपुर कसमंडा में स्कूल चलो अभियान ,नामांकन व प्रवेशोत्शव कार्यक्रम का शुभारम्भ आदरणीया खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा सुश्री शाहीन अंसारी , दीपक शुक्ल सदस्य जिला पंचायत सीतापुर द्वारा किया गया ! कार्यक्रम का संचालन गिरिजेश अवस्थी प्रधानध्यापक , हबीब उर रहमान अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ , ज्ञानेश बाजपेई , सतेंद्र श्रीवास्तव , रोहित शुक्ल , रमेश जी , श्री स्वयं सिंह ,श्री मती नीलम सिंह ,श्रीमती मीता कटियार , पूनम देवी , शमीम बानो , जितेंद्र मिश्रा , मोहन लाल सहित विद्यालय का समस्त परिवार व ग्रामवासी उपस्थित रहा !