हरदोई,भाजपा पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज में रोगियों को फल बांटे
हरदोई। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस तक चलने वाले सेवा सप्ताह के क्रम में जिला और नगर पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल वितरित किए।
कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री अनुराग मिश्र ने कहा कि भाजपा की स्थापना में पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संकल्प (गरीब और शोषित को न्याय के साथ समाज में बराबरी दिलाना, भ्रष्टाचार मिटाना, जातिवाद, आतंकवाद, तुष्टिकरणऔर परिवारवाद को खत्म करना) शामिल है जिसे आज तक सभी कार्यकर्ता अनुसरण करते चले आ रहे है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास का परिणाम है जो जनता ने अपना असीम प्यार देकर दोबारा शासन का मौका दिया।
महामंत्री ओम वर्मा ने कहा कि भाजपा आज जिस मुकाम पर है उसमे कार्यकर्ताओ का सबसे बड़ा योगदान रहा है। जनता के बीच से निकलकर कार्यकर्ता देश सेवा का दृढ़ संकल्प लेकर भाजपा परिवार में स्वच्छ और निर्मल जल की तरह घुल जाता है और जब यह जल समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है तो उसका विकास निश्चित होता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया पीके वर्मा नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय, नगर उपाध्यक्ष मुनि मिश्रा निधि सिंह साधना शुक्ला पुनने सिंह शुभम लोहिया, नगर महामंत्री आशीष शुक्ला पंकज सिंह मौजूद रहे।