सीतापुर,जिलाध्यक्ष जनसत्तादल लोकतान्त्रिक युवाप्रकोष्ठ भाजपा एमएलसी समर्थन में पहुंचे सीतापुर कार्यालय
सीतापुर,जिलाध्यक्ष जनसत्तादल लोकतान्त्रिक युवाप्रकोष्ठ अभिषेक ठाकुर ने राष्ट्र हित को शर्वोपर्य मानते हुए एम एल सी चुनाव में सीतापुर मे भारती जनता पार्टी के एम एल सी पद के प्रत्याशी पवन सिह चौहान को तन मन धन से अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग करने के लिए उनसे उनके.कार्यालय ब्रम्भद्वीप होटल सीतापुर मे अपने साथियों. के साथ सिष्टाचार भेट की
सिष्टाचार भेंट के दौरान पवन सिंह. चौहान ने अभिषेक ठाकुर को विधानसभा मिश्रिख की चुनाव कमान संभालने को कहा इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक पार्टी के युवा प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष कसमण्डा रंजीत सिंह ,ग्यानेन्द्र सिंह, सोनू ठाकुर, विभोर सिंह, सीवान्श विक्रम सिंह ,सुमित सिह चौहान आदि लोगों ने विधानसभा मिश्रिख क्षेत्र मे जाकर ग्राम प्रधान ,क्षेत्रपंचायत सदस्य, जिलापंचायत सदस्य ,सभासद.चेयरमैन आदि लोगों मुलाकात करके सीतापुर से भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चौहान. के लिए समर्थन व सहयोग मागा