सिधौली कमलापुर गन्ना केंद्रों पर किसान की बकाया धनराशि का हुआ सम्पूर्ण भुगतान किसानो के बैक खातो मे भेज रकम
कमलापुर सीतापुर दिनांक 11 अप्रैल 2022 को सहकारी गन्ना विकास समिति कमलापुर के अन्तर्गत आने वाले गन्ना क्रय केंद्र जसमण्डा A, जसमण्डा B, सिधौली A, सिधौली B, सिधौली C,कमोलिया B, अल्लीपुर हरैया A, अल्लीपुर हरैया B, मुजफ्फर पुर सभी नव सेन्टर पेराई सत्र 2021 / 22 के लिए गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश पर सभी गन्ना क्रय केंद्र हैदरगढ़ चीनी मिल बाराबंकी द्वारा संचालित किए जा रहे थे
हैदरगढ चीनी मिल बाराबंकी के सहायक गन्ना प्रबंधन अमरेन्द्र बघेल ने बताया कि पेराई सत्र 2021/22 के लिए जो गन्ना सहकारी गन्ना विकास समित कमलापुर छेत्र के किशानो से चीनी मिल हैदरगढ जनपद बाराबंकी द्वारा क्रय किया गया था दिनांक 11 अप्रैल 2022 को चीनी मिल द्वारा क्रय किये गए गन्ने सम्पूर्ण भुगतान किसानो के बैक खातो मे भेज दिया गया है और बैक मे भेजे गये पैसो की एडवाइज की एक प्रति सहकारी गन्ना विकास समित कमलापुर मे रिसीव करा दी है