हरदोई,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने मंदिर में पूजा अर्चना की: डॉ आशीष अवस्थी
शाहाबाद(हरदोई)
पौराणिक पंथवारी देवी मंदिर पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी,
जोगीपुर नौसारा बजरिया में स्थित पंथवारी देवी मंदिर में पहुंची उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने माता के दरबार में पूजा अर्चना कर घण्टा व चुनरी चढ़ाई
नवरात्रि के चलते बीते 9 दिनों से मंदिर परिसर में चल रही कथा व पूजन जगरात्रा के समापन उपरांत सोमवार को आयोजित भंडारे में तमाम लोगो ने अपनी भागीदारी निभाई। आयोजक सभासद डॉ.आशीष अवस्थी सोनू द्वारा क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी के लिए मंत्री बनने की मन्नत मांगी गई थी। उन्होंने राज्य मंत्री के हांथो इस नेक कार्य को अंजाम दिलाया। इस मौके पर प्रभारी सुभाष पांडेय,रमेश राजपूत, लालाराम राजपूत, ब्रजकिशोर, माया देवी, गोपाल त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, आरती मिश्र, देवेंद्र कुशवाहा,राजेश देवल, अखिलेश त्रिपाठी, वेदराम राजपूत, गोविंद पाठक, दृष्टिगोचर मिश्रा, विकास मिश्रा, अंकित मिश्रा, सुधांशु शुक्ला, अटल हर्ष पांडेय, रपिल शर्मा, रमेश राठौर समेत सैकड़ों समर्थकों कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मंत्री जी का फूल मालाओं के साथ स्वागत कर उन्हें स्म्रति चिह्न गदा भेंट किए ।