हरदोई,स्वास्थ्य विभाग के व अन्य संस्थाओं ने 42 टीबी रोगियों को लिया गोद
शाहाबाद(हरदोई) प्रधानमंत्री द्वारा क्षय रोग नियंत्रण के लिए देश को क्षय मुक्त बनाने की योजना संचालित की जा रही है।जिसके तहत देश को वर्ष 2025 टीवी मुक्त कराना सरकार का लक्ष्य है।उसी के सापेक्ष मंगलवार को सीएचसी के टीबी यूनिट में 42 टीबी रोगियों को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों,स्वयं सेवी संस्थाओं एवं चिकित्सा अधिकारियों को गोद लिया गया। सीएचसी के अंतर्गत कार्यरत डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने 6 टीबी रोगियों को गोद लिया। डॉक्टर पारुल गुप्ता ने 5 टीबी रोगी एवं धर्म मानव संस्थान की ओर से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक बृजेश कुमार यादव के द्वारा एक रोगी को गोद लिया गया।डॉक्टर नौमान उल्ला, डॉक्टर एमपी जयसवाल,डॉक्टर जीशान,डॉक्टर धर्मेंद्र सरोज आदि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने एक एक टीवी रोगी को गोद लिया।इसके अलावा कमलेश देवी वर्मा,एडीओ नितांत रस्तोगी,पंकज कुमार,अजय राठौर के द्वारा भी मरीजों को गोद लिया गया। गोद लेने वाले डॉक्टरों ने बताया कि इससे रोगियों की पौष्टिक आहार यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के सपनों को साकार करने के लिए ब्लॉक बार रोगियों को गोद लेने का अभियान चलाया जा रहा है।यदि समाजसेवा में कोई भी व्यक्ति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत किसी भी टीबी रोगी को गोद लेना चाहता है तो वह मोबाइल नंबर पर 9936780070 पर सम्पर्क कर सकता है।