सिधौली,राजस्व टीम द्वारा तालाब की भूमि पर लगी फसल की की गई नीलामी
रिपोर्ट, रामू शुक्ला
सिधौली-सीतापुर । जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली क्षेत्र के ग्राम बहेरवा परगना बाड़ी में ग्राम समाज की तालाब भूमि पर लगी लगभग 100 बीघा फसल तहसील प्रशासन द्वारा नीलाम किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बहेरवा स्थित ग्राम समाज की लगभग 100 बीघा तालाब भूमि पर लगी फसल का राजस्व टीम द्वारा नीलामी की गई । उक्त भूमि का राजस्व टीम द्वारा कुछ समय पूर्व लाल झंडी लगाकर चिन्हित किया गया था जिस पर लगी गेहूं की फसल की नीलामी आज दिनाक 14/4/2022 को उपजिलाधिकारी सिधौली के आदेशानुसार कानूनगो रामफल वर्मा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा नीलामी की प्रक्रिया की गई जिसमें उक्त फसल को बोने वाले किसानों को नीलामी में वरीयता दी गई ।