अटरिया,सरेआम गुंडागर्दी, दिन-दिहाड़े युवक को पीट छीनकर ले गए हजारों की नगदी
रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा
अटरिया सीतापुर : यह कैसी गुंडागर्दी? सरेआम गुंडागर्दी का यह वाक्या सीतापुर सिधौली के अटरिया का है।घात लाइए बैठे 4 बदमाश रूपी युवकों ने युवक को पीटा और उससे हजारों की नगदी लेकर फरार हो गए।
मजदूरी कार्य सम्पन्न होने पर मिले थे पैसे....
घटना सुक्रवार शाम लगभग 05:30 की है। अटरिया के सीतलपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र, स्व, बाबूराम नामक युवक ने बताया की वह प्लाम्बर का काम करता है। बीते सुक्रवार की शाम लगभग 5:30 सिधौली से अपना कार्य पूर्ण कर पैसे लेकर अटरिया के नाला मार्ग से घर जा रहा था। तभी सुभाष गौतम सहित तीन अन्य बाइक समेत पहले से घात लगाए बैठे चार युवकों ने युवक से जबरन नोकझोंक करते हुए मारपीट की मारपीट करने के पश्चात युवक का फोन तोड़ते हुए नगदी लेकर फरार हो गए उक्त घटना के दौरान पीड़ित युवक रामस्वरूप ने रेलवे लाइन के करीब ही अपने गांव की ओर जोर से आवाज लगाई पीड़ित युवक की आवाज को सुनकर उसका छोटा भाई अरविंद मौके पर पहुंचा हाल जानने के बाद छीनी गई नगदी लेने एवं मारपीट का कारण जानने के लिए युवकों के पास पहुंचा पीड़ित के भाई द्वारा उक्त विवाद का कारण पूछे जाने पर सपा संरक्षण प्राप्त युवक आग बबूला हो गए तथा पीड़ित के भाई अरविंद को भी जमकर मारा पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया उक्त घटना के बाद पीड़ित रामस्वरूप एवं अरविंद ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को लिखित तहरीर देते हुए सपा संरक्षण प्राप्त दबंग युवकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की अपील की स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद युवक सुभाष गौतम सहित मोटरसाइकिल को हिरासत में लेते हुए अन्य युवकों की तलाश जारी कर दी है वहीं घटना में घायल हुए युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस ने आरोपी चारों युवकों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं की थी हिरासत में लिए गए सुभाष गौतम से पूछताछ की जा रही है समाचार लिखे जाने तक अन्य युवकों की तलाश जारी थी