सिधौली,हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद रैली निकाल किया गांव का भ्रमण
रिपोर्ट गुरुप्रीत सिंह
सिधौली सीतापुर, हनुमान जन्म महोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रखंड सिधौली के उप खण्ड अलमापुर में हनुमान मंदिर पर गोष्टी व गांव का भ्रमण कर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रांत मंत्री गौ रक्षा बच्चे प्रसाद वाजपेई जी कहा की अपने सनातन धर्म में सभी लोग अपने घर पर श्री रामचरितमानस का पाठ चलाते हैं परंतु राम जी के पद चिन्हों पर चलने का कोई प्रयास नहीं करता यदि ऐसा कर ले तो रामराज्य आने में समय नहीं लगेगा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि हनुमान जी ने राम जी के सारे कार्य की परंतु कभी भी यह नहीं कहा की यह कार्य मैंने किया है यदि मैं न होता तो यह कार्य कभी नहीं होता विश्व हिंदू परिषद में बजरंग दल भी उसी तरह कार्य करता है बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अमर सिंह प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार रावत नीरज सिंह प्रखंड संयोजक अजय दीक्षित प्रखंड उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला प्रखंड विद्यार्थी संपर्क प्रमुख अनुराग शुक्ला निर्भय शुक्ला सहसंयोजक उपखंड मनीष तिवारी सहसंयोजक प्रखंड विजय शर्मा प्रखंड गोरक्षा प्रमुख वा कई बजरंगी भाई और गांव के लोग मौजूद रहे