सीतापुर महिला पुलिसकर्मियों ने लगायी पाठशाला, पढ़ाया सुरक्षा का पाठ
दिनांकः23.04.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर.पी.सिंह द्वारा प्रदेश में संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सर्वसंबंधित को महिलाओं एवम् बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत समस्त महिला बीट पुलिस कर्मियों व एंटी रोमियो स्कवाड/पुलिस टीमों द्वारा अपनी अपनी बीट के अंतर्गत विद्यालयों/पंचायत भवनो/मोहल्लों/मंदिरों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ सीधा संवाद किया गया। इस दौरान बालिकाओं को सोशल मीडिया के जरिये होने वाले साइबर अपराधों के विषय में बताते हुए सतर्कता बरतने एवम् किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम पर पुलिस को भी तत्काल सूचित करने को कहा गया। बालिकाओं को किसी भी प्रकार की परिस्थिति का सदैव पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सामना करने व तत्परतापूर्वक परिजनों को समय से अपनी समस्या बताने व पुलिस की सहायता लेने के लिये प्रेरित किया गया । जनपद में संचालित महिला पीआरवी एवम् समस्त थानों पर एंटी रोमियो टीम व महिला हेल्पडेस्क पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के विषय में बताया गया। जिससे पुलिस को बिना झिझक किसी भी प्रकार की सूचना दे सकती हैं। पुलिस हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 1098 आदि एवम् विभिन्न महिला संबंधी कानूनो के विषय में जागरुक कर सुरक्षा उपायो के विषय में भी बताया गया। महिलाओं की सुरक्षा एवम् जागरुकता हेतु सीतापुर पुलिस निरंतर प्रयासरत है।
-----------------0-----------------