सिधौली,शिक्षक संकुल कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न
सिधौली (सीतापुर)
विकासखंड कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर मारूफ में मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संकुल सरौरा कलां के अंतर्गत मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका कंचन अवस्थी के द्वारा की गई संकुल सरौरा कलां के शिक्षकों द्वारा बैठक में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया शिक्षकों को रोचक व लाभप्रद बनाने के लिए टी एल एम द्वारा शिक्षण कार्य कराने पर बल दिया गया सभी विद्यालय के अध्यापकों द्वारा कई प्रकार के टी एल एम का प्रदर्शन और उनका प्रयोग व उनसे मिलने वाले लाभ को आपस में साझा किया इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजेश अवस्थी ने शिक्षण कार्य में टी एल एम का अधिक प्रयोग करने का सुझाव दिया और शिक्षण कार्य मन लगाकर करने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम को सफल बताया इस दौरान अन्य शिक्षकों द्वारा भी अपने अपने विचार साझा किए गए सहायक अध्यापक शिल्पी सिंह द्वारा पासिंग पास गतिविधि कराई गयी अंको का चक्र टीएलएम का प्रस्तुतिकरण दर्शिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर पर संदीप यादव,मथुरा प्रसाद पांडेय,ऋषि शुक्ला,संदीप रावत,पूनम शुक्ला,पल्लवी श्रीवास्तव,ज्योति शुक्ला,पुष्पिता,दीपशिखा मिश्रा,विभा अस्थाना,हनी शर्मा,आरती आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे