कमलापुर,जिलाधिकारी का विकासखंड कसमंडा का औचक निरीक्षण एडीओ पंचायत निलंबित
सीतापुर सीतापुर जिला अधिकारी डराओ विकासखंड कसमंडा का औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण के दौरान कई बड़े अधिकारियों को फटकार लगाई गई साथी एडीओ पंचायत को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी अनुज सिंह ने किया विकासखंड कसमंडा का औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान शौचालय एवं बाहर मत पेटियां देखकर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह को फटकार लगाई एवं सभी समस्याओं को सही समय पर सही करने के आदेश दिए कमियां मिलने से एडीओ पंचायत बलराम बाजपेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर वेतन रोकने के आदेश दिए एवं एडीओ ऐजी रामबीर सारस्वत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दीया खंड,विकास अधिकारीअवध,प्रताप सिंह को जिला अधिकारी ने चेतावनी दी