Mahmudabad,ग्राम पंचायत सदरावां में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन किया गया ।
ब्यूरो , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत सदरावां में स्थित पचकरिया देवी मंदिर पर पांच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया था। और वही पांच दिन पूर्ण होने जाने के बाद ग्राम पंचायत के लोगो सहित अन्य लोगो ने मिलकर दो दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया । और जिससे दो दिवसीय कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया। जिसका समापन कल दिनांक 26 अप्रैल 2022 को किया जायेगा। और भागवत कथा कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में मुख्य भूमिका राम बहादुर , अम्बरीष वर्मा निवासी ग्राम सदरावां की बताई जा रही है। और उनके सहयोगी अनुज कुमार यादव ग्राम प्रधान , राम प्रताप , कोटेदार प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार वर्मा उर्फ धर्मेश भाई , आशीष वर्मा , उत्तम , संकटा , पूर्व प्रधान सुरेन्द्र वर्मा , कमाल अहमद , जगदीश यादव , राम नरेश यादव , जीवन लाल आदि सहित समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासीगणों की मदद से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन कल होना है। वही कथावाचक महेंद्र सिंह वर्मा की मधुर वाणी ने सभी कथा सुनने आये लोगो के मन को आनंदित कर दिया । जिससे क्षेत्र में कथावाचक महेंद्र सिंह वर्मा की प्रंशसा की जा रही है।
रिपोर्ट मनोज पासवान सीतापुर