हरदोई,शिव सत्संग मण्डल का शिवोत्सव 30 अप्रैल को
हरदोई।शिव सत्संग मण्डल का शिवोत्सव 30 अप्रैल,शनिवार की सायं 08:30 बजे से साहबगंज गांव में आयोजित होगा।यह जानकारी देते हुए मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिपुरेश पांडेय ने बताया कि संतों भक्तों के सानिध्य में होने वाला यह शिवोत्सव कई मायनों में खास होगा।जिसमें भारतीय आध्यात्मिक मूल्यों की समाज में पुनर्स्थापना एवं शिव आराधना विषय पर संवाद व प्रवचन कार्यक्रम होगा। शिव सत्संग मण्डल अपने स्थापना के समय से वेदान्त दर्शन को आत्मसात कर समाज, राष्ट्र एवं मानवता के कल्याण हेतु अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है।
शिव सत्संग मण्डल ने अब तक समाज के तमाम प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास कर उन्हें स्वावलंबी बनाकर राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ा है।मण्डल के केन्द्रीय संयोजक अम्बरीष कुमार सक्सेना ने बताया कि शिव सत्संग मण्डल के तत्वावधान में वर्ष में एक बार आयोजित होने वाला यह शिवोत्सव श्रद्धालुओं की आस्था,श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है।
जिलाध्यक्ष डॉ कालिका प्रसाद ने बताया कि 30 अप्रैल की सायं 8:30 बजे से आयोजित होने वाले धर्म-अध्यात्म उत्सव में सभी वर्गों संप्रदायों के सात्विक प्रवृत्ति के सभ्रांतजनों को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भक्तिपूर्वक आमंत्रित किए गए हैं।