सिधौली,संचारी रोग नियंत्रण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची सीएससी की टीम
कमलापुर सीतापुर, दिनांक 30.अप्रैल, 2022 को सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डाक्टर अरबिन्द बाजपेई ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत हमीरपुर के मजरा कुशमौरा अपनी टीम के साथ जाकर गांव का भ्रमण करके गांव मे लगे इण्डिया मार्का हैण्डपम्पो का पानी चेक किया तथा सभी ग्रामपंचायत वासियो से घरके आसपास साफ-सफाई रखने के साथ साथ गन्दा पानी भी घर के आसपास न ठहरने दे तथा ग्रामपंचायत हमीरपुर के प्रधान विद्याधर से गांव वे अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाने की अपील की इस मौकेपर डाक्टर प्रदीप श्रीवास्तव, यूनिसेफ सुधीर पाठक व ग्रामवाशी मौजूद रहे