सिधौली,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने एमएलसी से की शिष्टाचार भेंट दी जीत की बधाई
सिधौली (सीतापुर) आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सिधौली इकाई ने अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह व मंत्री रोहित तिवारी के नेतृत्व में सीतापुर से नवनिर्वाचित स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के एमएलसी पवन सिंह चौहान से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की, व शानदार जीत की बधाई दी, इस अवसर पर एमएलसी से शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार व पर्यटन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। एमएलसी ने अपनी भविष्य की योजनाओं से अवगत करवाते हुए बेसिक शिक्षा में सुधार हेतु किन किन क्षेत्रों में क्या क्या कार्य किया जा सकता है पर सभी की राय व विचार जाने। बच्चों के शैक्षिक स्तर को और उत्कृष्ट करने , विद्यालयों के कायाकल्प में तेज़ी लाने पर विमर्श हुआ, सभी विद्यालयों में छायादार पौधे लगाने व बागवानी विकसित करने हेतु प्रेरित किया तथा हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर कौशल कुमार सिंह , पूर्व अध्यक्ष पीयूष सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण सिंह, महिला उपाध्यक्ष रेनू वर्मा, रजनीश सिंह , अशोक अग्निहोत्री, अमर सिंह यादव, अनुराग सिंह, अजित यादव आदि उपस्थित रहे।