हरदोई,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई अलका पाण्डेय ने किया लीगल एड क्लिनिक शाहाबाद का निरीक्षण
शाहाबाद।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलका पाण्डेय ने तहसील शाहाबाद में संचालित लीगल एड क्लीनिक, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित विजिटर रजिस्टर, प्रार्थना पत्र से सम्बंधित रजिस्टर एवं उपस्तिथि रजिस्टरों को चेक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजे गए कंप्यूटर को लीगल एड क्लीनिक में लगबाए जाने हेतु तहसीलदार को दिशा निर्देश दिए तथा कार्यालय के बाहर वैवाहिक मामलों से संबंधित शिकायत पेटी लगाये जाने हेतु लिए आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लीगल एड क्लीनिक पर कार्यरत पी. एल. वी. मोहम्मद शाजेब सिद्दीकी व सर्वेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदोई द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रचार-प्रसार सामग्री तथा पैम्पलेट/पोस्टर के माध्यम से आम जन जनसामान्य को लोक अदालत के बारे में जागरूक करें जिससे सुलह समझौता योग्य एवं प्रीलिटिगेशन वादों का अधिक से अधिक निस्तारण हो सके। निरीक्षण के दौरान सचिव / तहसीलदार नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।