हरदोई,रेहड़ी पटरी वालों को स्वावलम्बी बनाने के लिए दिया जा रहा ऋण:सौरभ दुबे
शाहाबाद(हरदोई) नगर पालिका परिषद के सभागार में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पी एम स्वनिधि ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया।
शिविर में उपजिलाधिकारी सौरभ दुबे ने बताया कि अगर आप पीएम स्वनिधि योजना के तहत ₹10000 का कर्ज लेते हैं तो उसके लिए ब्याज सब्सिडी प्रभावी रूप से कुल ब्याज का 30% तक हो सकता है. केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए के तहत लोन लेने की अवधि बढ़ा दी है।जो ऋण आपको दिया जा रहा है,उसका सदुपयोग किया।संकल्प लें कि ऋण का व्यवसायिक उपयोग ही करेंगे। ई पेमेंट कर अतिरिक्त लाभ अर्जित करेंगे। श्री दुबे ने बताया कि पी एम की भावना का सम्मान करें।पैसा कमाने के साथ साथ बचाने की आदत भी विकसित करें। नगर पालिका ने आपका चयन किया है।यह योजना फलीभूत हो,ऐसा प्रयास करें।
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को आर्थिक स्थिति में मजबूत व स्वावलंबी बनाने के लिए शासन द्वारा दस हजार रुपये के ऋण प्रदान किया जाता है।ऋण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को समय से 12 माह में सही लेन-देन व अदायगी करने पर बीस हजार का ऋण एवं समय पर वापस करने पर पचास हजार का सिक्योरिटी फ्री लोन दिया जा रहा है।
एलडीएम जे पी सिंह ने विविध ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पी एम स्व निधि योजना में 47 लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।
बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक मनीष पाठक ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया,हरदोई जनपद का अग्रणी बैंक है।जिसकी 47 शाखाएं जिले में संचालित हैं।असंगठित क्षेत्र के श्रम करने वालों के लिए प्रथम चरण में 10 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाती है।पी एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत एक दिन में 47 लोगों के ऋण स्वीकृत कर उनके खातों में भेजा है।
इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडर इमरान एवं मुस्कान खानम, परमेश्वर दयाल ने प्रधानमंत्री की इस योजना की प्रशंसा की।
उपजिलाधिकारी सौरभ दुबे ने शिविर में सभी लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए।इस अवसर पर बैंक अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय,कृषि सहायक स्वप्निल कोरे,ऋण सहायक असलम अंसारी,कर निरीक्षक अनस खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।