सिधौली,जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने की महिला से मारपीट व अभद्रता
सिधौली-सीतापुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो 1090 आदि बहुत सारे कानून बना महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग दिखाई दे रहे हैं तो वही जनपद सीतापुर के कोतवाली सिधौली क्षेत्र में प्रदेश सरकार के वह सारे कानून हवा हवाई साबित हो रहे हैं इसी तरह का एक ताजा मामला कोतवाली सिधौली क्षेत्र के ग्राम मनिकापुर का है जहां पर कुछ दबंगों द्वारा एक विधवा महिला से धक्का-मुक्की व मारपीट की गई तो वही पीड़िता की नाबालिक लड़की का दुपट्टा तक खींच अश्लील हरकत की गई । महिला का यह भी आरोप है कि गांव में हमारा घर था जो गांव के ही कुछ लोगों को रहने को दिया था जिनको घर दिया था उन लोगों ने घर किसी और को दे दिया अब सब मिलकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं जब विरोध किया तो मारपीट की धक्का-मुक्की की छेड़छाड़ की इतना ही नहीं जबरन घर में घुसने की भी कोशिश की दबंगई की हद हो गई महिला की नाबालिक लड़की का दबंगों ने दुपट्टा भी खींच लिया । इस पूरी घटना को गांव के किसी व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । पीड़िता ने बताया कि उक्त घटना की हमारे द्वारा शिकायत की गई थी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे दबंगों के हौसले और बढ़ गए हैं और दबंग अब तो धमकी भी देने लगे हैं तुमको अब गांव में रहने नहीं देंगे।