सिधौली,एडीएम व एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
सिधौली-सीतापुर । जनपद के तहसील सिधौली के तहसील सभागार में एडीएम राम भरत तिवारी एवं एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग तथा आंगनबाड़ी सहित कई विभाग मौजूद रहे । इस मौके पर उप जिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर तहसीलदार आरपी सिंह खंड विकास अधिकारी अखंड प्रताप सिंह मौजूद रहे । जिनके द्वारा वहां पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया गया । वही एडीएम एवं एडिशनल एसपी ने क्षेत्र में पड़ी पुरानी समस्याओं के बारे में जाना एवं संबंधित आला अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की बात कही ।
संपूर्ण समाधान दिवस पर आए फरियादियों से इस दौरान कुल 103 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया ।