सीतापुर,नैनो यूरिया का महत्व एवं उपयोग विषयक गोष्ठी का आयोजन
गोष्ठी के मुख्य अतिथि सांसद श्री राजेश वर्मा जी रहे
सीतापुर, दिनांक 14/5/2022 को इफको द्वारा फस्लोत्पादन मे नैनो यूरिया का महत्व एवं उपयोग विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन जी.के. ग्रांड सीतापुर मे डा विनय मोहन मुख्य प्रबंधक इफको, शिव चंद्र शुक्ला सहायक क्षेत्र प्रबंधक इफको सीतापुर के संचालन मे किया गया । कृषक गोष्ठी मे मुख्य अतिथि राजेश वर्मा सांसद सीतापुर उपस्थित रहे।
कृषक गोष्ठी मे कृषि विज्ञान केंद्र सीतापुर से डा दया श्रीवास्तव ने किसानो को मत्स्य पालन, मुर्गी पालन ,वर्मी कंपोस्ट एवं कम लागत मे अधिक फस्लोत्पदंन पर बल दिया ,इफको के सहायक क्षेत्र प्रबंधक श्री शिव चंद्र शुक्ला ने किसानो को नैनो यूरिया और सागरिका तरल से अनेको लाभो से अवगत कराया तथा इफको राज्य कार्यालय से उपस्थित आनंद श्रीवास्तव ने नैनो यूरिया के लाभ और ठोस यूरिया से होने वाले जल प्रदूषण,वायु प्रदूषण,मृदा प्रदूषण के हानियों के बारे मे अवगत कराया एवं सरकार द्वारा ठोस उर्वरक पर देने वाले अनुदान पर चर्चा की। उसी क्रम मे मनोज तिवारी जी ने नैनो यूरिया के लाभो के बारे मे वर्णन किया।
तथा चंद्र कुमार मिश्रा (जूट संघ अध्यक्ष)ने फसल चक्र के फायदे और सभी फसलो मे नैनो यूरिया को सत् प्रतिशत प्रयोग के लिए प्रेरित किया। और संमझाया कि ठोस यूरिया की खरीद से करोडो रुपये विदेशो को जा रहा है घोल यूरिया स्वदेशी है। तत्पश्चात भरत त्रिपाठी जी( पूर्व एम एल सी) ने संतुलित उर्वरक के बारे मे अवगत कराया । राज्य कार्यालय से एस के वर्मा मुख्य प्रबंधक लखनऊ ने नैनो यूरिया और उसके लाभो को विस्तारित किया।
मुख्य अतिथि जी ने गोष्ठी मे सभी के समक्ष बताया कि मैंने खेत के एक हिस्से मे नैनो यूरिया का प्रयोग किया और एक हिस्से मे दानेदार यूरिया का प्रयोग किया जिसमे मुझे तरल यूरिया वाली फसल मे मुझे अधिक लाभ मिला और खेत की स्थित भी ठीक है। गोष्ठी मे नवींन चंद्र शुक्ला (ए आर सीतापुर), ने अपनी क्रय विक्रय समितियों के माध्यम से नैनो को अधिकाधिक किसानो को पहुंचाया जायेगा।
कृषक गोष्ठी मे इफको एम .सी .से रवी त्रिवेदी,प्रशांत सिंह चौहान, इफको से सुमित शेखर, दीपक, प्रगति सील किसान श्री नंदू पाण्डे एवं वीरेंद्र आदि सैक्डो किसान उपस्थित रहे।