सिधौली,नौकरशाही से लाचार योगी सरकार स्वास्थ्य भवन निर्माण में भ्रष्टाचार
रिपोर्ट, रामू शुक्ला
सिधौली सीतापुर,उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्य के दामन को दागदार करने मे जुटी जनपद सीतापुर की बेलगाम नौकर साही
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आम जनमानश को बेहतर स्वास्थ्य शुविधाऐ मुहैय्या कराने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो मे अलग से बजेट देकर बीश बीश बेड के वार्ड का निर्माण कराने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है वही कुछ चन्द लोग मुख्य मंत्री की छवि धूमिल करने के लिए अस्पताल परिसर मे बनवाई जा रही इमारत मे मानक विहीन मसाला व काले पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा है जो कैमरे मे साफ दिखाई दे रहा है लेकिन प्रशासन इसकी तरफ ध्यान नही दे रहा