सिधौली,राजस्व टीम की देखरेख में मार्ग में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
रिपोर्ट, गुरुप्रीत सिंह
कमलापुर सीतापुर,तहसील सिधौली के अन्तर्गत आनेवाले ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत सरौरा कला के मजरा चदोखा के रहने वाले मूलचन्द्र , सहजराम व अन्य लोगो ने 30 , 4 , 2022 को आई जी आर एस आन लाइन प्रार्थनापत्र देकर अवरूद्ध रास्ते को खुलवाए जाने की मांग की थी
आई जी आर एस सन्दर्भ संख्या 12154220034856 , का संग्यान लेते हुए उप जिलाधिकारी सिधौली पंकज प्रकाश राठौर ने राजस्व, विकाश , व,पुलिस टीम गठित करके अवरुद्ध मार्ग खुलवाने का आदेश जारी किया आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए राजस्व निरीक्षक पीरनगर रामफल वर्मा, लेखपाल अविनाश मिश्रा ,संजीव शुक्ला, शारदा बक्श सिंह, शरद कुमार , व ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वेश कुमार , वरिष्ट उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद, आरछी शिवकुमार यादव, देवेश कुमार , साजन सिंह , व महिला आरक्षी रचना गौण, दीपिका मिश्रा , ने ग्राम चदोखा मौके पर पहुंचकर जे सी वी की मदद से रामलाल द्वारा दससाल पूर्व रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया
मार्ग से अवैध कब्जा हटते ही तत्काल प्रभाव से प्रधान सरौराकला देवराज यादव ने मार्ग पर नया खणन्जा लगवाना प्रारंभ कर दिया है जो आज साम तक पूर्ण हो जाए गा