बराई जलालपुर,6 दिन बाद भी नहीं शुरू हो पाई शाहपुर मार्केट की बिजली
बरई जलालपुर -: बीते 6 दिनों से बिजली की राह देख रहे शाहपुर मार्केट के दुकानदार आंधी पानी ने बरई जलालपुर केंद्र के पूरे 100 गांव में अंधेरा कर दिया था हालांकि विद्युत कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकांश गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई पर शाहपुर मार्केट में 6 दिन बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतें हो रही।
क्या बोले उपभोक्ता देवेश गिरी ने बताया आंधी पानी में खंभा टूट गया था तब से पूरे मार्केट की बिजली गुल है इनवर्टर डिस्चार्ज हो चुके हैं कोई कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
संदीप राठौर ने बताया कोई लाइनमैन फोन नहीं उठाते लाइट नहीं आने से शाम को जल्द दुकान बंद करनी पड़ती जिससे धंधे पर बड़ा असर पड़ा है।
राममिलन राठौर ने बताया लाइट ना आने से भीषण गर्मी में दुकान पर रुक पाना बहुत कठिन हो रहा है। गजराज प्रसाद ने बताया 6 दिन भी चुके हैं सब कहीं लाइट शुरू हो गई पर सब मार्केट की लाइट शुरू नहीं हो पाई गन्ना सूख रहा है पर जैई फोन नहीं उठा रहे कई बार सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत की जा चुकी है भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है।