हरदोई,सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर आमजन को किया जागरूक
हरदोई।तहसील सवायजपुर क्षेत्र के पाली नगर स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों ने नगर के मुख्य मार्गों से प्रभातफेरी निकालकर अपने हाँथों में तख्ती लेकर यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। आपको बता दें कि गुरुवार को विद्यालय परिसर प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य, अध्यापक व कर्मचारियों सहित सभी छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ली गई। साथ ही भूगोल प्रवक्ता विनोद प्रताप वर्मा व अरुण कुमार वर्मा द्वारा सभी छात्र/छात्राओं व मौजूद अविभावकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।विनोद प्रताप वर्मा ने बच्चों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया कि वर्तमान सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ -साथ सड़क सुरक्षा के प्रति भी संकल्पित है। कहा कि सभी को सड़क पर चलने के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बहुत कम हो जाती है।प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी ने सड़क सुरक्षा के तहत बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है।इसलिए हमें सदैव सड़क पर चलते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। उप प्रधानाचार्या विजेता आर्या ने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर लगायें।वाहन चलाते समय जरूरी है कि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाना न भूलें।एक भूल बड़े हादसे का कारण बन सकती है। प्रभातफेरी का आयोजन व अगुवाई उप प्रधानाचार्या विजेता आर्या के नेतृत्व में अध्यापकों के सहयोग से प्रभातफेरी निकाली गई। छात्र/छात्राओं को बैनर ,तख्ती स्लोगन के जरिए आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्काउट प्रभारी विजय कुमार यादव, प्रीति देवी,मोहित यादव, अनिल कुमार यादव, अनूप कुमार, अभिलाष त्रिपाठी, आदि शिक्षक मौजूद रहे।