अटरिया डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण में धन उगाही छात्रों ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
वायुनायक कस्यप
अटरिया सीतापुर। सिधौली विकास खंड के जगदीशपुर स्थित रायल डिग्री कालेज में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित करने के नाम पर 500 रुपए व डिग्री 1000 रुपए अवैध वसूली कर रहे हैं।जिसको लेकर छात्र उग्र हो गए।
बताते चलें कि अटरिया के छात्र संगठन के पदाधिकारी अंकित गिरी तेज़ प्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जगदीश पुर स्थित रायल डिग्री कालेज के प्रबंधन पर आरोप लगाया कि यूपी सरकार द्वारा मुक्त में दिए जा रहे टैबलेट व स्मार्टफोन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। छात्र संगठन के पदाधिकारी मामला संज्ञान में लेते हुए आनन फानन महाविद्यालय परिसर पहुंचे और प्रदर्शन कर विरोध जताया सूचना मिलते ही अटरिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची कार्यकर्ताओं को मनाने लगी पुलिस छात्रों को उग्र होता देख तत्काल सिंधौली एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर सूचित किया सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर भी मौके पर पहुंच गए और कार्यकताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया काफी मान-मनौव्वल के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपा।वहीं एसडीएम ज्ञापन लेते हुए कालेज प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई।और एसडीएम ने कहा कि अगर अवैध वसूली करते पाएंगे तो डिग्री कालेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।रायल डिग्री कालेज के प्रबंधक जयासिह ने बताया कि कालेज में कोई अवैध वसूली नहीं की जा रही है अगर ऐसा जांच करने में पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराएंगे।इस दौरान छात्र संगठन के पुनीत शर्मा प्रदीप रावत पंकज यादव विशाल यादव हर्ष त्रिपाठी संदीप लोधी हिमांशु शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।