अटरिया NHAI द्वारा अवैध कब्जे को हटाए जाने मे व्यापारियों की ढाल बनी, अशोक मिश्रा की टीम
अटरिया सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एनएचएआई की जमीन पर कब्ज़ा हटाए जाने को लेकर एनएचएआई टीम द्वारा दुकानदारों एवं झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे गरीबों की मददगार बनी अशोक मिश्रा बबलू सिंह ऋषि तिवारी रंजन गुप्ता सहित कई अन्य युवा नेताओं ने नियम विरुद्ध कार्य कर रहे एनएचएआई अधिकारियों से लिया लोहा बने व्यापारियों की ढाल आपको बता दें पिछले लगभग 1 महीने से चल रहे एनएचएआई के द्वारा अवैध अतिक्रमण अभियान एलाउंसमेंट को लेकर अटरिया कस्बे वासियों में अपने भवनों को बचाने में असक्षम महसूस कर रहे थे किंतु तभी शिक्षित नव युवकों ने कस्बे वासियों की मदद करने का बीरा उठाया इसी क्रम में 21/5 /2022 को आम जनमानस की फरियाद बीजेपी राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर को कस्बे वासियों के दुख दर्द से वाकिफ कराते हुए एनएचएआई द्वारा प्रताड़ना का शिकार किए जाने की गुहार लगाते हुए उनके दैनिक जीवन व्यापन मे सहायक व्यापार की रक्षा करने के लिए मदद की अपील की जनप्रतिनिधि ने भी उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए सिधौली उप जिलाधिकारी को उक्त मामले पर सख्त निर्देश देते हुए हो रहे अन्याय के प्रति फटकार लगाई बीजेपी विधायक मनीष रावत द्वारा भी मामले को संज्ञान में लिया गया अगले दिन एनएचएआई के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान में युवाओं ने अधिकारियों से आमने-सामने की टक्कर लेते हुए कस्बे वासियों की रक्षा हेतु कई बार बुलडोजर के सामने भी आने से नहीं चूके फल स्वरूप कस्बे वासियों सहित व्यापारियों को नुकसान रूपी आंच तक नहीं आने दी वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण अभियान में पहुंचे सिधौली
एसडीएम ने बताया कि, लोगों ने अपनी दुकान और मकान के आगे नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसे तुड़वाया जा रहा है. कोई भी अवैध अतिक्रमण करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.