सिधौली,बेमौसम खूब हुई बारिश, आंधी-तूफान ने मचाई तबाही कस्बे मे जल भराव
रिपोर्ट, नरेश गुप्ता
सिधौली सीतापुर, जनपद मे शोमवार को जमकर बारिश हुई। बारिश के साथ आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई। दर्जनों पेड़ धाराशायी हो गए। वहीं मिट्टी के कई घरों का एस्वेस्टस को हवा ने उड़ा दिया। एक से डेढ़ घंटा तक हुई झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई है। तापमान में काफी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम का मिजाज वैसे तो शनिवार से ही बदला-बदला सा है। लू के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप का असर कम थी। शनिवार को दिन में भी हालात ऐसी ही थी । शोमवार को देखते ही देखते तूफान के साथ बारिश होने लगी। बारिश भी ऐसी कि बरसात की याद को ताजी कर दिया। करीब डेढ़ घंटा झमाझम बारिश हुई है। तेज बारिश और हवा से कई प्रखंडों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। उन प्रखंडों में बिजली तार और खंभे गिर गए हैं। कई स्थानों पर जल जमाव हो गया है। शहर में नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। चूंकि नालियों की सफाई नहीं हुईं है। जल जमाव सड़कों पर पैदल चलने में परेशानी हो रही है। बेमौसम बारिश से सिधौली अटरिया व्यवसायियों को काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।