शाहजहाँपुर,पुलिस ने दो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों समेत दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
भारी मात्रा में अवैध तमंचे , रायफल , बन्दूक व कारतूस मय शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
कलान-शाहजहांपुर
कलान पुलिस ने मंगलवार की रात दो अलग-अलग स्थानों से दो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में बने एवं अधबने अवैध असलहे, कारतूस तथा असलाह बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं।
ज्ञात हो कि एस0 आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो, वाछित एंव वारंटी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम अभियान एंव प्रचलित अभियान “आपरेशन पाताल” के अन्तर्गत संजीव कुमार बाजपेई, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव मस्सा सिंह, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कलान जगनारायण पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना कलान पुलिस को बडी सफलता मिली ।
पुलिस ने छापा मारकर अभियुक्त वीरेश शर्मा पुत्र मलखान शर्मा निवासी ग्राम भुन्डी थाना उसहैत जनपद बदायूं को ग्राम छिदकुरी व ग्राम धोबियन नगंला के जंगल के बीच मे खण्डहर श्मशान घाट मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार किया तथा मौके से एक रायफल 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर,एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर,एक अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर,दो खोखा कारतूस 315 बोर,दो खोखा कारतूस 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किये गये ।
वहीं दूसरे अभियुक्त नन्हे शर्मा पुत्र जयवीर शर्मा निवासी ग्राम भुन्डी थाना उसहैत जनपद बदायूं को ग्राम धनुआ खेड़ा के पास पिलुआ ग्राम समाज में खडे कीकर के जंगल से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार किया गया । मौके से एक रायफल 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक नया तमंचा 315 बोर,एक नया अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर,दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग रायफल व बंदूक को 9000/- रूपये व तमंचे को 5000/- रूपये मे बिक्री करते है हम लोगों ने आसपास के जनपदों मे असलहे बेंचे है ।
उल्लेखनीय यह है कि अभियुक्त वीरेश पूर्व में रहे कलुआ बदमाश गैंग को शस्त्र बनाकर सप्लाई करता रहा है। पुलिस ने अभियुक्त वीरेश शर्मा के विरुद्ध थाने पर मुकदमा अपराध संख्या-274/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त नन्हे शर्मा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-275/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे निरीक्षक गौरव त्यागी,
उप निरीक्षक अनवार अहमद,
हेड कांस्टेबल इम्तियाज हसन,
हेड कांस्टेबल याकूब,कांस्टेबल रोहित कुमार,मोहित कुमार,राजकुमार, अंकित वर्मा,
प्रदीप शर्मा,दानिश अली, दीपक पाल आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।